ब्रेकिंग: 4 परिवीक्षाधीन IPS अफसरों को मिली नवीन पदस्थापना, रत्ना सिंह को नगर पुलिस अ​धीक्षक आजाद चौक की जिम्मेदारी, देखें आदेश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया है। ​कृषि मंत्री रविंद्र चौबे रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री बने रहेंगे होंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को बिलासपुर के प्रभारी मंत्री पद से हटा दिया गया है वहीं अब मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी टीएस सिंहदेव को बदले रुद्र गुरु को दी गई। अब राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर के प्रभारी मंत्री होंगे।

नई सूची के मुताबिक टीएस सिंहदेव को बेमेतरा और कबीरधाम का प्रभारी बनाया गया है। वहीं ताम्रध्वज साहू अब महासमुंद और कोरिया, रविंद्र चौबे पूर्व की भांति रायपुर के प्रभारी बने रहेंगे। प्रेमसाय सिंह रायगढ़ और कोरबा, मोहम्मद अकबर दुर्ग, कवासी लखमा बस्तर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर का प्रभार देखेंगे। वहीं शिवकुमार डहरिया सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर,अनिला भेड़िया कांकेर और धमतरी, गुरू रूद्र कुमार मुंगेली और सुकमा, जय सिंह अग्रवाल बिलासपुर, जांजगीर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, उमेश पटेल बलौदाबाजार, बालोद, जशपुर और अमरजीत भगत राजनांदगांव व गरियाबंद के प्रभारी होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर