रायपुर। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ की भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, सरोज पांडेय समेत तमाम पदाधिकारी और सदस्य इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। जबकि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के चलते पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नई दिल्ली रवाना हो गए है।

इससे पूर्व रायपुर पहुंचे संगठन महामंत्री शिवप्रकाश का एयरपोर्ट पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय,पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री व विधायक नारायण चंदेल,भूपेन्द्र सवन्नी,रायपुर शहर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, डॉ. सलीम राज व प्रितेश गांधी ने रायपुर विमानतल पर स्वागत किया।