आईएएस के खिलाफ पत्नी दर्ज कराई एफआईआर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
आईएएस के खिलाफ पत्नी दर्ज कराई एफआईआर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

शिवहर। बिहार के शिवहर के डीएम आर सज्जन पर संगीन आरोप लगे हैं जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।  डीएम के खिलाफ मुजफ्फरपुर के नगर थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया गया है। उनकी पत्नी जीएसएस सितारा ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए यह केस दर्ज कराया है।

यह मामला नगर थाना के सिकंदरपुर ओपी में दहेज अधिनियम की धारा 498a के अतिरिक्त 279 ,337, 338 आईपीसी के तहत या केस दर्ज किया गया है। सिकंदरपुर ओपी के प्रभारी हरेंद्र कुमार को मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है। दर्ज एफआइआर में डीएम की पत्नी जीएसएस सीतारा ने आरोप लगाया है कि अपने ऊंचे पद और रसूख का दुरुपयोग करते हुए डीएम आर सज्जन 1 मार्च से ही उन्हें प्रताड़ित करने आ करते आ रहे हैं। डीएम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि शिवहर डीएम पैसों के मामले में बहुत ही पजेसिव हैं और दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित करते हैं।

बच्ची को रख लिया है अपने कब्जे में

सितारा ने अपने आवेदन में बताया है कि इससे पहले भी पिटाई करने पर उनकी मां ने बिहार पुलिस से शिकायत की थी जिसे ब्यूरोक्रेसी के स्तर पर मैनेज कर लिया गया और उसके बाद वे मुजफ्फरपुर में रहने लगी लेकिन 16 जून को फिर उन्होंने फिर मारपीट की जिसके बाद नगर थाने को यह आवेदन दिया गया। डीएम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि दोनों के बीच विवाद होने के बाद उन्होंने दो बच्चों समेत खुद के लिए मेंटेनेंस वाद भी दायर कराया था. इसी बीच डीएम ने 3 साल की उनकी बेटी को अपने कब्जे में ले लिया और बारगेन करने लगे कि मेंटेनेंस वाद वापस लिया जाए लेकिन यह वाद वापस नहीं लिया गया तो उनका अत्याचार और बढ़ता ही गया।

विवाद में हाथ फ्रैक्चर हो गया : सज्जन

इस पूरे मामले में डीएम सज्जन राजशेखर ने कहा है कि ससुराल पक्ष के लोग साजिश के तहत मुझपर यह इल्जाम लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष के लोग हमेशा मुझसे रुपये की डिमांड करते रहते थे, जिसका विरोध करने पर इस तरह की साजिश रची गई और मुझे बदनाम की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे का पहला बर्थडे मनाने गया था तो वहां सुनियोजित तरीके से मेरे साथ बदसलूकी की गई और मेरे साथ ही मारपीट की गई। इस घटना में मेरा हाथ फ्रैक्चर हो गया.उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी को लगातार साथ रहने के लिए बुला रहे हैं लेकिन वह अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर मुजफ्फरपुर में अकेले रहना चाहती है। डीएम की पत्नी मुजफ्फरपुर के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित एक सरकारी क्वार्टर में रह रही हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर