40 लाख का इनामी नक्सली हरिभूषण की मौत, SP ने की पुष्टि
40 लाख का इनामी नक्सली हरिभूषण की मौत, SP ने की पुष्टि

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नसकल प्रभावित जिले से नक्सलियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। तेलंगाना स्टेट कमेटी के सेक्रेटरी और CCM हरिभूषण की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है। जानकारी के मुताबिकहरि भूषण पर 40 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था।

पामेड़ इलाके में था सक्रिय

एसपी अभिषेक पृष्ठि करते हुए बताया कि मिनागट्टा गांव में 21 जून को फ़ूड पायजनिग या कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा लीडर विनोद, जयमाल, नंदू राजेश जैसे नक्सली नेता गंभीर बीमार बताये जा रहे हैं।

साथ ही एसपी ने कहा कि नक्सली संगठन कोविड के दौर में मुश्किल में है। कई लीडरों की मौत हो चुकी है। कई अभी भी बीमार है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर