TRP News Weather Update

रायपुर : प्रदेश में हर रोज गर्मी थोड़ी थोड़ी बढ़ती जा रही है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही राहत देने वाली हल्की वर्षा और आंधी तूफान का दौर भी थम गया है। जिसके बाद प्रदेश भर में गर्मी का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। इस बीच प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को लिए एक चेतावनी जारी कर दी है।

मौसम विभाग ने जारी चेतावनी में प्रदेशवासियों को आने वाले 48 घण्टों में सतर्क रहने कहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आगामी 48 घण्टों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीट वेव चलने की आशंका है। इस चेतावनी में बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में आने वाले जिलों के निवासियों को विशेष रुप से सतर्क रहने की बात कही गई है। आगामी 2 दिन गर्मी के लिहाज से बहुत कठिन होने जा रहे हैं। इस दौरान दिन के समय में प्रदेशवासियों को बहुत गर्म हवाओँ का सामना करना पड़ेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर