कपड़ा मार्केट
रायपुर में पंडरी कपड़ा मार्केट की 9 दुकानें सील

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट में नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्यवाही की. नगर निगम की टीम ने 9 दुकानों को सील कर दिया है।

दरअसल, महात्मा गॉधी वार्ड के अंतर्गत पंडरी कपडा मार्केट में दुकानदारों द्वारा अनुमति विरूद्ध रोड की ओर दोनों तरफ दरवाजे खोले गए थे, जिसके बाद जोन 3 के अधिकारियों ने दरवाजों में ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही की।

यह भी पढ़ें: BREAKING : सहायक वन संरक्षकों के प्रभार में बड़ा फेरबदल, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक की कमान आरए पाठक को, आदेश में देखें तबादले की पूरी लिस्ट

जोन के सहायक राजस्व अधिकारी ने बताया कि आज पंडरी कपडा मार्केट में जोन 3 की टीम ने 8 दुकानों शुभ लाभ, विजय साड़ी, पार्टी गल्र्स, एटीट्यूड, रैश पेबरी, अरोही, एमएम साडी एवं गोलछा गारमेंट को अनुमति विरूद्ध कार्य करने पर स्थल पर पहुंचकर ताला लगाकर सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें: ACB के खिलाफ आम नागरिक का खत जनहित याचिका के रूप में हुआ स्वीकार… हाईकोर्ट ने मांगा शासन से जवाब

इसके पूर्व जोन 3 की टीम द्वारा पंडरी कपडा मार्केट में एक दुकान को अनुमति विरूद्ध कार्य पर पूर्व में ही ताला लगाकर सीलबंद किया जा चुका है। इस प्रकार जोन द्वारा अब तक अभियान पूर्वक 9 दुकानों को सील बंद किया जा चुका है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर