रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़े पैमाने पर सहायक वन संरक्षकों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया है। छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: ACB के खिलाफ आम नागरिक का खत जनहित याचिका के रूप में हुआ स्वीकार… हाईकोर्ट ने मांगा शासन से जवाब
जारी आदेश में सहायक वन संरक्षक आरए पाठक को संभागीय प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम और एएस नाविक को सहायक संचालक तौरेगा उदंती-सीतानदी से उप वनमंडलाधिकारी महासमुंद बनाया गया है. इसके साथ ही अन्य सहायक वन संरक्षकों अफसरों का भी तबादला किया गया है.
यह भी पढ़ें: BREAKING: जगदलपुर में अंडर कवर सैनिक की हत्या, धारदार हथियार से रेता गला, बाजार में मची भगदड़
वहीं 2018 बैच के IFS अफसरों को भी पोस्टिंग मिली है। नव पदस्थ 2018 बैच के IFS आलोक कुमार, थ्रेजस एस, शशि कुमार, दिनेश कुमार को अलग-अलग जिलों से राज्य वन विकास निगम लिमिटेड नया रायपुर बुलाया गया है।
आदेश की कॉपी
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…