संदिग्ध यात्रियों से मिला 14 किलो सोना, कीमत 7 करोड़ रूपये
संदिग्ध यात्रियों से मिला 14 किलो सोना, कीमत 7 करोड़ रूपये

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने संदिग्ध नजर आ रहे 3 यात्रियों के सामान की तलाशी ली तो उनके पास 14 किलो सोने के गहने मिले। यह लोग गुजरात के सूरत से यहां आए हैं, इनके पास से जब्त सोने की कीमत लगभग 7 करोड रुपए है।

5.5 करोड़ का दिखाया बिल

कटनी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज आरके पटेल ने बताया कि तीन व्यक्ति रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर संदिग्ध तरीके से रुक गए जब हम उन्हें स्टेशन लेकर आए और उनका बैग चेक किया तो हमें उनके बैग में सोने की चैन रिंग इयररिंग और अन्य गहने मिले। इस गहनों का कुल वजन 14 किलोग्राम है, और बाजार का भाव लगभग 7 करोड रुपए है, हालांकि इन तीनों के पास से 5.5 करोड रुपए की ज्वेलरी के बिल है। तीनों गुजरात के सूरत से आ रहे हैं। तीनों की गिरफ्तारी के बाद जीआरपी के अधिकारियों ने जीएसटी और आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी है।

संदेहियों ने खुद को बताया सर्राफा व्यापारी

पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने बताया कि वह गुजरात के सूरत के रहने वाले और सर्राफा व्यापारी है। पुलिस ने तीनों के कागज चेक किए तो इन लोगों ने लगभग 5 करोड़ रुपए की ज्वेलरी के कागज दिखाए। आरोपियों के नाम पल्लव पटेल धवल कुमार और अजय कुमार है। घटना की जानकारी मिलने के बाद इस मामले की जांच शुरू हो गई है। जीएसटी और आयकर विभाग के अधिकारी इन तीनो से मिले कागजों की जांच कर रहे है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर