ACP का डिमोशन कर बना दिया गया INSPECTOR, दिल्ली दंगों में पीड़ित का नाम आरोपियों में भी कर दिया था दर्ज
ACP का डिमोशन कर बना दिया गया INSPECTOR, दिल्ली दंगों में पीड़ित का नाम आरोपियों में भी कर दिया था दर्ज

दिल्ली। नार्थ-ईस्ट दिल्ली में पिछले साल 2020 फरवरी में हुई हिंसा के दौरान करावल नगर एसएचओ रहे संजीव कुमार का डिमोशन कर दिया गया है। इस समय संजीव कुमार एसीपी आपरेशन शाहदरा के पद पर कार्यरत हैं।उन्हे फिर से इंस्पेक्टर बनाया गया है।

आदेश मिलते ही छुट्टी पर गए अधिकारी

पुलिस हेडक्वार्टर से मिली सिफारिश पर उपराज्यपाल ने मुहर लगाई जिसे होम मिनिस्ट्री ने हरी झंडी दे दी। नए आदेश के बाद फिलहाल वे छुट्टी पर चले गये हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि फरवरी 2020 में नार्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान करावल नगर के एसएचओ रहे संजीव कुमार पर आरोप है कि शिव विहार इलाके में हुई हिंसा के एक मामले में दाखिल चार्जसीट में एक ही शख्स का नाम पीड़ित और आरोपी दोनों में शामिल कर दिया गया था।

जिसका घर जला, उसे आरोपी भी बना दिया

बताया गया कि दंगों के दौरान शिव बिहार के हाशिम ने अपना घर जलने की पुलिस को शिकायत दी थी। चार्ज सीट में हाशिम का नाम पीड़ित और आरोपी दोनों के तौर पर दर्ज कर दिया गया था। बताया गया कि 23 फरवरी से 26 फरवरी 2020 के बीच हुए दंगो में 581 लोग घायल हुए थे और कई लोगों की मौत हुई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net