रायपुर। छत्तीसगढ़ में के जिले में अगले 24 घंटे भारी बारिश समेत बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश और पूरे छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक प्रदेश में रूक-रूककर तेज बारिश होगी। इस लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने कोरिया, मुंगेली, कवर्धा, बेमेतरा, व कोरबा जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अति भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना जतायी है।

वहीं राजधानी रायपुर, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, सुकमा, दंतेबाड़ा, बीजापुर, बस्तर, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, गरियाबंद जिले को येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में बिजली भी गिर सकती है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार हुई सर्वाधिक बारिश 

वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिनों से रुठा मानसून फिर सक्रिय हुआ तो कई रिकॉर्ड टूट गए। मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार मानसून के आगमन पर 17 जिलों में अब तक की सर्वाधिक बारिश हुई है। मंगलवार दोपहर बाद शुरू हुई बरसात देर रात में विकराल हो गई।

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश के 6 केंद्रों पर भारी वर्षा दर्ज हुई है। वहीं 17 जिलों में 30 वर्षों की औसत बरसात का रिकार्ड टूट गया। इन जिलों में औसत से 60 प्रतिशत से लेकर 723 प्रतिशत तक अधिक बरसात हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाढ संभावित क्षेत्रों में आपदा राहत दलों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर