दिल्ली से बैरंग लौटे सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, सोनिया-राहुल से नहीं हो सकी मुलाकात

 टीआरपी डेस्क। पंजाब (Punjab) में कांग्रेस के अंदरखाने मचा घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से बिना मिले ही वापस पंजाब वापस लौट गए।

सिद्दू से बातचीत करेगी कमेटी

इस मामले में राहुल गांधी से मिलने के बाद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को जल्द दिल्ली बुलाया जायेगा। इस मामले को देख रही कमेटी सिद्धू से भी बात करेगी। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी मामलों को साफ करेंगे। हरीश रावत ने ये भी कहा कि सोनिया गांधी इस मामले का समाधान निकाल लेंगी।

कैप्टन की नाराजगी या आलाकमान की अनदेखी? 

इस अपडेट से पहले कैप्टन के आलाकमान से बिना मिले पंजाब लौटने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मसलन इसे कैप्टन की नाराजगी माना जाए या फिर आलाकमान की अनदेखी? क्या आलाकमान के पास कैप्टन से मिलने का समय नहीं है या अभी कैप्टन को दिल्ली दरबार में दोबारा हाजिरी के लिए आना होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर