केंद्रीय गृह मंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री ने सर्वदलीय बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर के मसले पर ट्वीट कर जानें क्या कहा

टीआरपी डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को हुई सर्वदलीय बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर को लेकर अपना एजेंडा साफ कर दिया।

जम्मू-कश्मीर के नेता व दल भले अनुच्छेद 370 के खत्म प्रावधान बहाल करने की मांग करते रहे, लेकिन बैठक के बाद सरकार ने स्पष्ट कह दिया कि वह राज्य के संपूर्ण विकास के लिए वचनबद्ध है। पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए जम्मू-कश्मीर में परिसीमन व चुनाव जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें: कोविड वैक्सीन: कोई परेशानी या साईड इफेक्ट दिखने पर 24×7 इन टोल फ्री नंबरों पर करें संपर्क, सहायता हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

गृहमंत्री शाह ने ट्वीट कर यह कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के बाद ट्वीट कर कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पर आज की बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।

सभी ने लोकतंत्र व संविधान के प्रति अपनी वचनबद्धता व्यक्त की। राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत करने पर जोर दिया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर