नई दिल्ली। 7th Pay Commission: 7वें वेतन आयोग को लेकर केन्द्रीय कर्मचारियों को 3 DA एरियर दिए जाने को लेकर शनिवार को होने वाली National Council of JCM की बैठक में बड़ा फैसला आ सकता है।
आपको याद दिला दें कि बीते डेढ़ सालों से 52 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स अपने महंगाई भत्ते और मंहगाई राहत को लेकर खबर के इंतजार में बैठे हुए थे। 7वें वेतन आयोग को लेकर पिछले माह की 8 मई को National Council of JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के अधिकारियों और वित्त मंत्रालय के साथ बैठक होना तय हुई थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित करते हुए 26 जून को अगली बैठक का निर्णय लिया गया था। इसलिए अब शनिवार को केन्द्रीय कर्मचारियों के राहत को लेकर खबर मिल सकती है।
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिवा गोपाल मिश्रा ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य केन्द्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के DA एरियर का भुगतान और केन्द्र सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों का 7वां वेतन आयोग डीआर लाभ देना होगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…