टीआरपी डेस्क। अहमदाबाद पुलिस ने एक्ट्रेस पायल रोहतगी को गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस पर सोसायटी के चेयरमैन को गाली देने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। बता दें कि पायल रोहतगी अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं।
यह भी पढ़ें: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
चेयरमैन ने पायल रोहतगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पायल पर आरोप है कि वह सोसायटी की सदस्य न होने के बावजूद भी 20 जून को चल रही सोसायटी मीटिंग में चली आईं. इस दौरान उन्होंने चेयरमैन समेत कई लोगों से जमकर झगड़ा और गाली गलौच की। बच्चों के सोसायटी में खेलने को लेकर भी उन्होंने लोगों से जमकर झगड़ा किया।
यह भी पढ़ें: महासमुंद पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, सब्जियों की आड़ में ढाई करोड़ के गांजे की तस्करी का किया भंडाफोड़
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तार
पायल रोहतगी ने साल 2019 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें गांधी-नेहरू परिवार पर अशोभनीय टिप्पणियां की थीं। पायल की ऐसी हरकतों पर पहले भी मुंबई पुलिस उनका अकाउंट ब्लॉक करा चुकी थी।
इस मामले में राजस्थान पुलिस ने पायल को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…