मुख्य सचिव ने की रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह की सराहना, कहा- आपके कार्यों से दूसरों को मिलती है प्रेरणा

रायगढ़। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने जिलों की वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में रायगढ़ जिले में किये कार्यों के लिये कलेक्टर भीम सिंह की पीठ थपथपाई। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि आप के कार्य से दूसरों को प्रेरणा मिल रही है, इसके लिये आप बधाई के पात्र है।

स्वास्थ्य संसाधन को मजबूत करने पर हुई चर्चा

समीक्षा बैठक के दौरान जिलों में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाओं को मजबूत किये जाने पर चर्चा की जा रही थी। इस दौरान कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि रायगढ़ जिले में इस दिशा में पहले ही कार्य चालू कर दिया गया है। सीएसआर तथा डीएमएफ से करोड़ो रुपये खर्च कर अस्पतालों के उन्नयन व उपकरणों की खरीदी जैसा कार्य किया जा रहा है।

अस्पतालों में एक्स-रे मशीन, ब्लड बैंक, लैब, एम्बुलेंस जैसी सुविधायें मुहैय्या करवायी जा रही है। कोविड के इलाज के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। कोविड वैक्सीनेशन का कार्य भी जिले में काफी तेजी से किया जा रहा है। इस पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने उनके कार्य को अनुकरणीय बताया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर