भारतीय शूटर राही सरनोबत ने किया कमाल, शूटिंग वर्ल्ड कप में देश के लिए जीता पहला गोल्ड मेडल
image source : google

टीआरपी डेस्क। क्रोएशिया के ओसिजेक में खेले जा रहे आईएसएसएफ़ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारतीय शूटर राही सरनोबत ने 25 मीटर महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया है। शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को यह पहला गोल्ड मेडल मिला है। फाइनल में रानी ने 40 में से 39 प्वाइंट्स हासिल करके गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने में कामयाब रहीं। इसके अलावा इसी इवेंट मनु भाकर फाइनल में कोई खास नहीं कर पाईं और 7वें नंबर पर रहीं।

यह भी पढ़े: CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पंजाब में जीती AAP तो मुफ्त बिजली देगी सरकार

30 वर्षीय सरनोबत ने कुल 591 के साथ दूसरे कमाम पर क्वालीफाई करने के बाद 39 का आखिरी स्कोर बनाया। फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी सीरीज में सही स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। वहीं, इसके मद्देमुकाबिल, फ्रांस के मथिल्डे लामोले सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे।  उन्होंने फाइनल में 31 का स्कोर बनाया।

यह भी पढ़े: रायपुर में सस्ते में सोना दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिलाओं का गिरोह पकड़ाया, 5 गिरफ्तार

गौरतलब है कि इसके पहले शूटिंग वर्ल्ड कप (ISSF World Cup) की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) और मनु भाकर (Manu Bhaker) की भारतीय जोड़ी ने रजत मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर