Unlock Raipur : राजधानी में कोचिंग क्लासेस को फिर से खोलने की मिली अनुमति, कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा अनिवार्य
Unlock Raipur : राजधानी में कोचिंग क्लासेस को फिर से खोलने की मिली अनुमति, कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा अनिवार्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार को धीमी होती देख अब राजधानी रायपुर में काफी लंबे समय से बंद पड़े सभी कोचिंग सेंटर्स को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है।

बता दें छत्तीसगढ़ में जिलेवार कोरोना के केसस में कमी आते ही छूट देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में रायपुर कलेक्टर ने कोचिंग सेंटर्स को खोलने की अनुमति दे दी है।

50 प्रतिशत छात्रों के साथ खुलेगा कोचिंग सेंटर 

इस समबन्ध में रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी किया है, जिसमें बैठक क्षमता के 50 प्रतिशत छात्रों के साथ कोचिंग सेंटर संचालित होगा। रात 8 बजे तक कोचिंग सेंटर खुल सकेंगे। सभी कोचिंग सेंटर में फिजिकल डिस्टनसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही मास्क लगाना भी जरूरी किया गया है। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कोचिंग सेंटर को 30 दिनों के लिए सील किया जाएगा। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

देखें आदेश :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net