अंबिकापुर। सरगुजा कलेक्ट्रेट में बने कंपोजिट बिल्डिंग में संचालित खनिज विभाग में पदस्थ एक महिला कर्मचारी के खुलेआम रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी का नाम नीता मेहता है, जो विभाग में लिपिक के पद पर पदस्थ हैं.

वायरल वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि महिला कर्मचारी अपने हिस्से के कमीशन की मांग कर रही हैं, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि खनिज विभाग में रिश्वतखोरी चरम पर है.
*छत्तीसगढ़: खनिज विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी ने मांगी रिश्वत, VIDEO सोशल मीडिया में वायरल*@CG_Police @RaipurPoliceCG#Chhattisgarh #MineralsDepartment #corruption #Exposed #ViralVideohttps://t.co/zM6AN9xBPm pic.twitter.com/7M9Ot47pa7
— The Rural Press (@theruralpress) July 4, 2021
यह भी पढ़ें: अच्छी पहल: रायपुर में पहली बार मस्जिद और चर्च बने वैक्सीनेशन सेंटर, मास्क का लंगर भी
महिला कर्मचारी ने दफ्तर पहुंचे कुछ लोगों के सामने ही अपने हिस्से की मांग लोगों से कर दी. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि तुम लोगों ने हमारा हिस्सा भी रख लिया है. इधर मामले में सहायक खनिज अधिकारी बजरंग सिंह पैकरा ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…