रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक हाई-प्रोफाइल जीएसटी चोरी का पर्दाफाश हुआ है। स्टेट जीएसटी विभाग ने लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल (32) को टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। खबर है कि आरोपी पूर्व इनकम टैक्स अधिकारी का बेटा है।

262 करोड़ की फर्जी खरीदी-बिक्री, 26 करोड़ का टैक्स फ्रॉड

जांच में सामने आया कि वर्ष 2023-24 से 2025-26 के बीच अमन अग्रवाल ने फर्जी फर्मों के ज़रिए 262 करोड़ रुपये की खरीदी-बिक्री दिखाई। इसके आधार पर उसने 26 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम किया। यह कारोबार छत्तीसगढ़ की कुछ अन्य फर्जी फर्मों के नाम पर दिखाया गया, जिससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान हुआ।

10 बोगस फर्म के जरिये रचा घोटाला

स्टेट जीएसटी विभाग के अनुसार, आरोपी अमन अग्रवाल अगस्त्य इंटरप्राइजेज और अग्रवाल इंटरप्राइजेज का संचालक है। उसने 10 फर्जी फर्में बनाकर उनके माध्यम से माल की खरीदी-बिक्री दर्शाई। कार्रवाई GST अधिनियम की धारा 69 और 132(B) के तहत की गई है।

आगे की जांच जारी

वहीं, पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि इस घोटाले से जुड़े और भी बड़े नाम जल्द सामने आ सकते हैं।