राजधानी में वैक्सीन की पहली डोज पर लगा ब्रेक, जानिए क्यों हो रहा है ऐसा
राजधानी में वैक्सीन की पहली डोज पर लगा ब्रेक, जानिए क्यों हो रहा है ऐसा

रायपुर। प्रदेश में अब वैक्सीन की कमी पड़ने लगी है, ऐसे में स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर व्यवस्था में बदलाव कर रहा है। राजधानी रायपुर में वैक्सीन की कमी हुई तो फ़िलहाल पहली डोज पर रोक लगा दी गई है।

वैक्सीन के संबंध में ये है आदेश

आदेश में कहा गया है कि रायपुर में कोविड वैक्सीन सीमित मात्रा में उपलब्ध है। इस वजह से अगले आदेश तक वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगाई जाएगी। हालांकि उपलब्ध वैक्सीन का उपयोग दूसरी डोज के लिए किया जाएगा। इसके लिए जिले में सीमित केंद्र बनाए जा रहे हैं।

जिला प्रशासन ने अपील की है कि वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोग केंद्र सरकार के कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लें। क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध होने पर इन रजिस्ट्रेशन को टीकाकरण केंद्रों में प्राथमिकता दी जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net