पंजाब में कलह: सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद कैप्टन बोले-आगामी चुनावों पर हुई चर्चा, हाईकमान का फैसला उन्हें मंजूर

चंडीगढ़। पंजाब में जारी कांग्रेस के कलह के बीच आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की हाईकमान के साथ मुलाक़ात कई मायनों में ख़ास रहा। कयास लगाए जा रहे कि अब पंजाब कांग्रेस की तमाम मुश्किलें खत्म हो जाएंगी वही दूसरी तरफ कैबिनेट में बड़े फेरबदल की भी संभावना बनी हुई है। इसी बीच सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मीटिंग में आगामी चुनावों को देखते हुए बात की है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस के मसले में जो भी फैसला हाईकमान का होगा वो उन्हें मंजूर होगा। जो फैसला पार्टी अध्यक्ष लेंगे उन्हें उससे कोई ऐतराज नहीं है।

आपको बता दें कि कैप्टेन की लगभग 80 मिनट तक चली। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बेहद नपे-तुले लहजे में बात की। नवजोत सिंह सिद्धू पर मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा कि उन्हें उनके बारे में कुछ नहीं पता है। उन्होंने मीटिंग में मौजूदा हालातों और विकास के मुद्दे पर बातचीत की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर