बढ़ती महंगाई पर बजाई ताली और थाली, केंद्र सरकार की नीतियों का कांग्रेसियों ने किया विरोध
बढ़ती महंगाई पर बजाई ताली और थाली, केंद्र सरकार की नीतियों का कांग्रेसियों ने किया विरोध

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में महंगाई के मुद्दे प्रदेश के कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया है।

कई जगहों पर कांग्रेसियों नेताओ ने पेट्रोल पंप का घेराव कर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर नाराजगी जाहिर की। कांग्रेस कार्यकर्ता इस दौरान ताली और थाली बजाते नजर आए।

इसी के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने इलाके कोंडागांव में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित महंगाई के खिलाफ आंदोलन में शामिल हुए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर