नरेंद्र मोदी

टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले एक-दो दिन में अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। इससे पहले ही हलचल काफी तेज हो गई है और इस हलचल में ही मंत्री बनने वाले संभावितों के नाम साफ होते जा रहे हैं।

जैसे मध्य प्रदेश से भाजपा लीडर ज्योतिरादित्य को अचानक दिल्ली से बुलावा आया। महाराष्ट्र से नारायण राणे और उत्तर प्रदेश के कौशांबी से सांसद विनोद सोनकर भी शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे। असम से सर्वानंद सोनोवाल दिल्ली पहुंच चुके हैं।

मोदी कैबिनेट में 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं

सूत्रों के मुताबिक, 7 या 8 जुलाई को कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। कैबिनेट में अभी 28 मंत्री पद खाली हैं और बताया जा रहा है कि 17-22 सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।

थावर चंद के जाने से 3 और लीडर्स के रास्ते खुले

बता दें कि थावर चंद गहलोत को सोशल जस्टिस मिनिस्टर पद से हटाकर कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है। पहले से ही भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य के लिए कैबिनेट में मध्य प्रदेश कोटे की सीट वैकेंट हो गई है। साथ ही 3 और लीडर्स के मंत्री बनने का रास्ता भी साफ हो गया है। थावर चंद के जाने से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए कैलाश विजयवर्गीय, दिनेश त्रिवेदी और जितिन प्रसाद की दावेदारी बन रही है।

महाकाल पहुंचे सिंधिया, दर्शन के तुरंत बाद आया दिल्ली से बुलावा

सिंधिया ने मंगलवार सुबह उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए। वे जैसे ही मंदिर से बाहर निकले, भाजपा हाईकमान से फोन आ गया। इसके बाद सिंधिया ने आगे के कार्यक्रम निरस्त कर दिए। वे दिल्ली रवाना हो चुके हैं। सिंधिया ने उज्जैन में कहा- मुझे महाकाल मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला। मेरी यही कामना है कि कोरोना के युद्ध में मानव जाति को भगवान आशीर्वाद प्रदान करें।

किन सहयोगी दलों को मिल सकती है तवज्जो?

• जनता दल (यूनाइटेड) – बिहार
• लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति पारस गुट) – बिहार
• अपना दल – उत्तर प्रदेश

इन राज्यों पर रहेगा फोकस

• उत्तर प्रदेश
• महाराष्ट्र
• बिहार
• पश्चिम बंगाल
• अन्य चुनावी राज्य

मंत्री बनने की लिस्ट में किसका नाम आगे?

• ज्योतिरादित्य सिंधिया
• सर्वानंद सोनोवाल
• नारायण राणे
• शांतनु ठाकुर
• पशुपति पारस
• सुशील मोदी
• राजीव रंजन
• संतोष कुशवाहा
• अनुप्रिया पटेल
• वरुण गांधी
• प्रवीण निषाद

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर