वैक्सीन लगवाने वालों को डेल्टा वैरिएंट से मौत का खतरा 99% तक कम- रिसर्च

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर वैक्सीन की कमी की वजह से मंगलवार से टीकाकरण अभियान बंद कर दिया गया है। प्रदेश के बाद करीब 70 हजार टीके ही बचे हुए हैं। रायपुर जिले में पिछले दो दिनों से टीके का केवल का दूसरा डोज लगाया जा रहा था। आज से उसे भी बंद करने की घोषणा हो गई है। अब टीके की नई खेप मिलने के बाद ही टीकाकरण शुरू होगा।

रायपुर जिला प्रशासन की ओर से कहा गया, कोरोना वैक्सीन अनुपलब्ध होने के कारण सभी टीकाकरण केंद्र आगामी आदेश तक बंद रहेंगें। बिलासपुर जिले में भी वैक्सीन खत्म हो चुकी है। सोमवार को टीकों की किल्लत की वजह से कई केंद्रों पर विवाद की स्थिति बनी।

बताया जा रहा है कि 21 जून को जब टीकाकरण का नया चरण शुरू हुआ तो केंद्र और राज्य सरकार की खरीदी वैक्सीन मिलाकर 21 लाख डोज मौजूद था। इसके शुरुआती 10 दिनों में रेकॉर्ड टीकाकरण हुआ। 26 जून को तो प्रदेश में 4 हजार 592 टीकाकरण केंद्रों पर 3 लाख 50 हजार 492 लोगों को टीका लगाया गया। रायगढ़ जिले में तो उस दिन एक लाख 22 हजार से अधिक लोगों को टीका लगा दिया गया। उसके बाद कई जिलों में टीकों की किल्लत हो गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर