व्‍यापारी ने लगाया सलमान खान और बहन अलवीरा पर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने भेजा समन
व्‍यापारी ने लगाया सलमान खान और बहन अलवीरा पर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने भेजा समन

मुंबई। बॉलीवुड ऐक्‍टर सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा खान और उनकी कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ के सीईओ और अन्य कई अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल चंडीगढ़ के एक व्यापारी ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने शिकायत के आधार पर सलमान खान, उनकी बहन और बीइंग ह्यूमन के कई अधिकारियों को समन भेजकर जवाब तलब किया है।

व्यापारी ने का आरोप है कि शोरूम खोलने के बाद कंपनी दिल्ली से सामान नहीं भेज रही है और कंपनी की वेबसाइट भी बंद है। अब पुलिस अफसरों ने सलमान, अलवीरा के अलावा बीइंग ह्यूमन के सीईओ प्रसाद कपारे और अन्‍य अधिकारियों संतोष श्रीवास्तव, संध्या, अनूप, संजय रंगा, मानव, आलोक को समन भेजे हैं।

सभी को 10 दिन में मांगा जवाब

व्यापारी की शिकायत पर सभी से 10 दिन में जवाब देने को कहा गया है। व्यापारी अरुण के मुताबिक, सलमान ने उन्‍हें बिग बॉस के सेट पर बुलाया और कंपनी खोले जाने पर उन्हें हर तरह की सहायता देने का भरोसा दिया। सलमान ने चंडीगढ़ में शोरूम खुलने की बात भी कही थी। शिकायतकर्ता ने एक वीडियो पुलिस को भेजा है। उनका आरोप है कि सुपरस्‍टार ने कहा था कि वह शोरूम के उद्घाटन पर आएंगे लेकिन बाद में व्यस्तता के चलते नहीं आए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर