रायपुर। Corona Vaccine: राज्य में 2.49 लाख कोविशील्ड वैक्सीन पहुंच चुकी है। विशेष विमान से माना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राज्य वैक्सीन भंडार गृह में लाया गया। इसके बाद वैक्सीन को सभी जिलों में विरतण कर दिया गया है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी वीआर भगत ने बताया कि वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण अभियान प्रभावित रहा। यह गुरुवार से फिर से शुरू हो जाएगा। राज्य में 4 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र हैं, जिसमें से रायपुर में ही 215 केंद्र शामिल हैं, जहां टीकाकरण होगा। जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है, वे कोविन पोर्टल में पंजीयन कराकर टीका लगवा सकते हैं।
अब तक 1.2 करोड़ लोगों लगाया जा चुका है टीका
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 1.2 करोड़ लोगों टीका लगाया जा चुका है। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों को 3.8 लाख पहली डोज, 2.40 लाख दूसरी डोज, 3.15 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज, 2.14 लाख दूसरी डोज, 45 से अधिक आयु वर्ग लोगों में 48.11 लाख को पहली डोज, 12.30 लाख को दूसरी डोज लगी हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…