भीमा मंडावी

टीआरपी डेस्क। बीते लोकसभा चुनाव के समय 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या में वांछित 20 नक्सली लीडर को NIA (National Investigation Agency) ढूंढ रही है। इनमें से कई ऐसे नक्सली भी हैं, जिनकी तस्वीर आज तक जांच एजेंसी के पास नहीं है। इन सभी नक्सली लीडर्स पर लगभग एक करोड़ का इनाम घोषित है।

NIA ने जारी किया है विज्ञापन

साल 2019 में हुई लोकसभा इलेक्शन के दौरान चुनाव प्रचार कर दंतेवाड़ा लौट रहे तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी समेत उनके सुरक्षाकर्मियों के नरसंहार मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को 20 नक्सलियों की तलाश है। एनआईए ने इसकी सूची जारी की है। 

20 नक्सलियों की सूची जारी: बीजेपी MLA भीमा मंडावी की हत्याकांड मामले में NIA ने घोषित किया इनाम

एनआईए से जारी सूची में हिड़मा उर्फ हिड़मन्ना उर्फ माड़वी हिड़मा 7 लाख का इनामी, बड़ा देवा उर्फ बारसे सुक्का उर्फ साईनाथ 5 लाख का इनामी, सप्पो हुंगा उर्फ विनोद हेमला उर्फ एमला (55) 5 लाख का इनामी, जयलाल मंडावी उर्फ गंगा (45) 5 लाख का इनामी, जगदीश कुड़ाम उर्फ बुधरा (35) 3 लाख का इनामी, लिंगे मड़काम उर्फ मड़काम लिंगे उर्फ मड़कामी लिंगे (30) 2 लाख का इनामी, मासा माड़वी उर्फ माड़वा मासा उर्फ बुधरा(32) 1 लाख का इनामी, माड़वी देवे(26), 50 हजार की इनामी राशि, माड़वी कोसा (22) 50 हजार का इनामी, कुहाराम सुनीता उर्फ सुशीला ( 33) 50 हजार की इनामी, उमेश हेमला उर्फ महेश कुमार कश्यप(33) 20 हजार का इनामी, नम्बाला केशवा राव उर्फ गगन्ना (65) 10 लाख इनाम राशि, कट्टम सुदर्शन उर्फ आनंद उर्फ मोहन (63) 10 लाख का इनामी, मलोजुल्ला वेणुगोपाल उर्फ भूपति उर्फ सानू(58) 10 लाख का इनामी, गिरी रेड्डी उर्फ श्याम उर्फ चैतु (57) 7 लाख का इनामी, थिप्पारी तिरुपति उर्फ देवजी उर्फ संजीव(60) 7 लाख का इनामी, गणेश उइके उर्फ पक्काहनुमंतु (59) 7 लाख का इनामी, मिड़ियम सुरेश उर्फ मिड़ियम सुकाराम (25), 50 हजार का इनामी, बारसे जोगा (31), 50 हजार का इनामी और माड़वी लिंगा(25) 50 हजार का इनामी नक्सली शामिल है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर