ब्रेकिंग: 4 परिवीक्षाधीन IPS अफसरों को मिली नवीन पदस्थापना, रत्ना सिंह को नगर पुलिस अ​धीक्षक आजाद चौक की जिम्मेदारी, देखें आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल भी शासकीय कर्मचारियों के सामान्य तबादले नहीं हो पाएंगे। पिछले साल से शुरू हुए कोरोना संकट और उससे उपजी वित्तीय कमी की वजह से यह हुआ है। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो इस साल भी सरकार ने तबादला नीति नहीं बनाई और आसार भी कम हैं। लिहाजा राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस साल भी उसी जगह पर रहकर काम करना होगा जहां वे दो साल से हैं।

बता दें कि पिछले साल मई से बंद हुए हैं तबादले पिछले साल मार्च में राज्य में कोरोना का संक्रमण हावी होने के बाद राज्य सरकार ने मई 2020 में एक सर्कुलर जारी कर शासकीय व्यय में मितव्ययिता और वित्तीय अनुशासन बनाने के लिए निर्देश जारी किए थे। जो हालात उस समय बने थे वे कोरोना की दूसरी लहर आने और उसके समाप्त होने के बाद भी बने हुए हैं। लिहाजा पिछले साल स्थानांतरण नीति जारी नहीं की गई थी। वही हालात अब तक बने होने के कारण इस बार भी तबादला नीति पर कोई बात नहीं हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर