पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन की अफवाह पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मैं काफी भावुक हो गया

टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सेहत के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता अस्पताल जाकर कल्याण सिंह का हालचाल जाना।

इस दौरान उनकी पूर्व मुख्यमंत्री से बातचीत हुई। पीएम ने कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि बातचीत के दौरान कल्याण सिंह ने उन्हें याद किया। पीएम ने कहा कि उनके पास भी कल्याण सिंह के साथ बातचीत की बहुत सारी यादे हैं। उनसे बातचीत हमेशा सीख देने वाला रहा है।

कल्याण सिंह के निधन की अफवाह

दरअसल, मीडिया में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह पर अफवाह आई है। इन अफवाहों में उनका निधन होने की बात कही गई है लेकिन ऐसी बात नहीं है। प्रधानमंत्री के दो ट्वीट भी इसी ओर इशारा करते हैं। पीएम ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘यह जानकर कि जेपी नड्डा के साथ बातचीत के दौरान कल्याण सिंह जी ने मुझे याद किया, मैं काफी भावुक हो गया। मेरे पास भी उनके साथ बातचीत की कई यादें हैं। यह बात जानने के बाद इस तरह की स्मृतियां एक बार फिर ताजा हो गईं। उनसे बातचीत हमेशा कुछ न कुछ सीखा गई।’

यह भी पढ़ेंः एक्शन में नए रेल मंत्री: मंत्रालय में अब दो शिफ्टों में होगा काम

पीएम ने पूर्व सीएम के स्वास्थ्य की जानकारी ली

अपने एक अन्य ट्वीट में पीएम ने कहा, ‘देश भर में असंख्य लोग कल्याण सिंह जी के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। गुरुवार को जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के अन्य नेता अस्पताल जाकर कल्याण सिंह से मिले। मैंने भी फोन पर उनके पोते से बात की और पूर्व सीएम के सेहत की जानकारी ली।’

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। संदीप ने कहा कि कल्याण सिंह अभी स्वस्थ हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह अस्पताल से घर आएंगे।

गुरुवार को अस्पताल पहुंचे जेपी नड्डा

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कल्याण सिंह की सेहत पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष विशेष विमान से लखनऊ पहुंचे थे और कल्याण सिंह का हाल-चाल जाना। पूर्व मुख्यमंत्री का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक पैनल कर रहा है। इस पैनल में नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी और न्यूरो ऑटोलॉजी के विशेषज्ञ शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर