अमित शाह
अमित शाह

टीआरपी डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह पुडुचेरी के दौरे पर है। उन्होंने कराइकल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है अगर युवा एनडीए को वोट करेंगे तो उनकी सरकार केंद्र शासित प्रदेश में बेरोजगारी दर 40 फीसदी से नीचे कर देगी।

शाह ने नारायणसामी सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

इसके साथ ही कार्यक्रम में अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने पूर्व की नारायणसामी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने केंद्र की योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचने दिया। शाह ने आरोप लगाया कि पुडुचेरी में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर ‘‘तुच्छ राजनीति” की है।

शाह ने कहा कि पुडुचेरी में अगली सरकार एनडीए की बनने जा रही है। उन्होंने कहा, “सिर्फ पुडुचेरी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस में योग्यता की कोई जगह नहीं है।”

अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज

अमित शाह ने आगे कहा कि यह पुडुचेरी की भूमि बहुत पवित्र भूमि है। यहां पर कई बार महाकवि सुब्रमण्यम भारती ने कई बार लंबे समय तक निवास किया और श्री अरविंदो ने जब आध्यात्मिक यात्रा शुरू की तो पुडुचेरी को ही पसंद करके अपना आगे का जीवन की यात्रा को इस स्थान पर से आगे बढ़ाया।’

शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने पूछा था कि मत्स्य विभाग क्यों नहीं है। मैं लोगों से जानना चाहता हूं कि क्या वह ऐसा नेता चाहते हैं जो यह भी नहीं जानता हो कि मत्स्य विभाग 2 वर्षों से अस्तित्व में है।”

मोदी सरकार ने दिया 20 हजार करोड़ रुपये का बजट

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “राहुल भैया..उस वक्त आप ‘छुट्टी’ पर थे लेकिन केंद्र की एनडीए सरकार ने 2019 में ही इस मंत्रालय का गठन कर दिया था। मत्स्य पालन के महत्वपूर्ण इंफ्रस्ट्रक्चर की खामियों को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा हमारे पुडुचेरी को मिलने वाला है।’

उड़ान योजना के तहत टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

गृह मंत्री ने आगे कहा कि ‘पुडुचेरी में भ्रष्टाचार की गंगा को बहाने का काम नारायणसामी की सरकार ने किया। 15 हजार करोड़ रुपये भारत सरकार ने यहां के विकास के लिए भेजे। क्या आपके गांवों में यह पैसा आया है? नारायणसामी की सरकार ने यह 15000 करोड़ रुपये गांधी परिवार के सेवा में दिल्ली भेज दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार ने पुडुचेरी के विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं। पुडुचेरी के अंदर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उड़ान योजना के तहत बेंगलुरु और हैदराबाद से पुदुचेरी को जोड़ा गया है।’]

BEST शब्द के आधार पर रखी जाएगी विकास की नींव

अमित शाह ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी ने पुडुचेरी को BEST बनाने की बात कही है। B- Business Hub, E- Education Hub, S- Spiritual Hub, T- Tourism Hub. BEST के चारों शब्द ही पुडुचेरी के विकास की नींव हैं। इसके आधार पर पुडुचेरी को देश का गहना बनाने का काम भाजपा सरकार करेगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पुडुचेरी की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप NDA सरकार बनाइए, 2022 आजादी के 75 साल जब होंगे तब यहां पर हर गरीब के घर में नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का काम भाजपा सरकार करेगी।’

आपको बात दें, पुडुचेरी की सभी 30 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान होने है। उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही प्रदेश में नारायणसामी की कांग्रेस सरकार बहुमत नहीं होने की वजह से गिर गई थी। फिलहाल पुदुच्चेरी में राष्ट्रपति शासन लागू है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…