जीपीएम में खाद बांटने में लगा दी शिक्षकों की ड्यूटी, संघ के विरोध के बाद आदेश लिया वापस

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ का GPM याने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अजब-गजब आदेश के चलते एक बार फिर चर्चा में है। पिछली बार यहां के सहायक आयुक्त ने शिक्षकों को वैक्सीनेशन की अनिवार्यता को लेकर आदेश जारी किया था। इस बार यहां के गौरेला जनपद के CEO ने शिक्षकों की ड्यूटी खाद विक्रय केंद्र में लगा दी। इसका आदेश वायरल होते ही शिक्षक संघ ने विरोध शुरू कर दिया।

कोरोना की वजह से स्कूल बंद है। अब तक कोरोना में ही शिक्षकों की ड्यूटी लग रही थी, लेकिन हद तो तब हो गयी जब शिक्षकों की ड्यूटी खाद विक्रय केंद्र में लगा दी गयी । शिक्षकों की ड्यूटी का आदेश जारी हुआ तो शिक्षक संघ का गुस्सा चरम पर पहुंच गया।

शिक्षकों को जो आदेश गौरेला में जारी हुआ है उसमे जनपद सीईओ ने खाद विक्रय केंद्र की मॉनिटरिंग और हर रोज का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी 5 शिक्षकों को दी थी। जिन शिक्षकों को खाद बेचने की ड्यूटी में लगाया गया है, वो सभी अभी तक कोरोना के कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे थे। अब कोरोना का प्रकोप कम हुआ है तो शिक्षकों को खाद बेचने की ड्यूटी में लगा दिया गया है।

इस नई व्यवस्था का जब शिक्षक संघ द्वारा विरोध किया गया तब शाम तक जनपद पंचायत द्वारा आदेश को वापस भी ले लिया गया। तब जाकर संबंधित शिक्षकों ने राहत की सांस ली।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर