यात्रीगण ध्यान दें: परिवहन मंत्री से चर्चा के बाद निजी बसों की हड़ताल खत्म , कल से सड़कों पर फिर दौडेंगी बसें

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बस ऑपरेटरों ने मंगलवार से बसें बंद करने का ऐलान किया है। बस ऑपरेटरों (Bus Operators) ने कहा है कि करीब 12 हजार बसें कल से अनिश्चितकाल के लिए खड़ी हो जाएंगी। इससे यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जानें में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में जनता के लिए मात्र ट्रेन ही यात्रा के लिए विकल्प बचेगा।

जानकारी के मुताबिक, बस संचालकों का प्रदेश स्तरीय धरना मंगलवार से शुरू हो जाएगा। बता दें कि बस ऑपरेटर रायपुर के बुढ़ापारा स्थित धरना स्थल पर 2 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। बस ऑपरेटरों की मांग है कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से बस संचालक परेशान हैं, यात्री बस किराए में 40 फ़ीसदी की वृद्धि हो। साथ ही उपयोग न होने वाले बसों के टैक्स भी सरकार माफ करे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर