छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर: राजनांदगांव में 35 पुलिस जवान एक साथ मिले कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर ने की इमरजेंसी मीटिंग, पीटीएस सील

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। राजनांदगांव जिले में एक साथ 35 पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया, वहीं कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने तुरंत एक्शन लेते हुए विभाग की उच्च स्तरीय बैठक ली, वहीं पीटीएस राजनांदगांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निर्देश दिया। जिन जवानों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, वो सभी बाहर से आए हुए थे।

कलेक्टर के निर्देश के बाद पीटीएस को फिलहाल सील कर दिया गया है। कलेक्टर तारण सिन्हा ने बड़ी संख्या में पुलिस जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर चिंता जताई है। जानकारी के मुताबिक ये सभी जवान सुकमा, कोंडागांव एवं कबीरधाम से आए हैं। सभी संदिग्ध जवानों को भी निगरानी में रखें एवं स्टाफ सहित सभी का कोविड-19 परीक्षण करवाएं। उन्होंने जवानों का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए ​हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर