रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रही कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल आज शनिवार को कोवैक्सीन की खेप रायपुर पहुंची है। इस बात की पृष्ठि एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने दी है।

उन्होंने बताया है कि हैदराबाद से रायपुर पहुंची फ्लाइट से 7 बॉक्स कोवैक्सीन के उतारे गए हैं। बता दें कि वैक्सीन की किल्लत की वजह से कल राजधानी रायपुर में सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स को बंद रखा गया था। अब कयास लगाया जा रहा है कि वैक्सीन आने पर वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हो जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…