अधिकारी और कर्मचारी जींस-टी-शर्ट पहनकर नहीं आ सकते ऑफिस
Image Source : Google

टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय अब शालीन पहनावे पर जोर दे रहा है। इसलिए यूपी विधानसभा सचिवालय का कोई भी अफसर या कर्मचारी अब से जींस व टी-शर्ट पहन कर आफिस नहीं आ सकेंगे। वरना उन्हें तत्काल ही गेट पर रोक लिया जाएगा।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश विधानसभा में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार नहीं करेंगे मुलायम सिंह यादव

दरअसल विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सचिवालय की गरिमा के अनुरूप कार्यालय अवधि में औपचारिक पोशाक ही पहनें। इस निर्देश का सभी अधिकारी और कर्मचारी सख्ती से पालन करें। इसके अलावा इस निर्देश का पालन नहीं करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर