टीआरपी डेस्क। भारतीय रेलवे यात्रियों की सहुलियत के लिए धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है। इस बीच उत्तर रेलवे ने 39 मेल/एक्सप्रेस विशेष ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन करना होगा। जिसमें ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग, स्वस्छता आदि शामिल हैं। कोविड से जुड़ी अन्य सभी सावधानियों को सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़े: भारतीय रेलवे ने इन 4 ट्रेनों को किया रद्द, 24 स्पेशल ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट

इसके अलावा यात्री हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। या किसी प्रकार की जानकारी जैसे टाइम टेबल और स्टेशन रूट आदि के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट या एनटीईएस एप पर जा सकता हैं। इससे पहले दक्षिम पश्चिम रेलवे ने 15 जुलाई से बेंगलुरु शहर से उसके उपनगरों के लिए 7 ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा की।

यह भी पढ़े: भारतीय रेलवे ने इन 10 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर