जिस कोविड अस्पताल के इंचार्ज थे वहीं कोरोना के चलते डॉक्टर की हो गई मौत, एक ही दिन पहले हुए थे दाखिल
जिस कोविड अस्पताल के इंचार्ज थे वहीं कोरोना के चलते डॉक्टर की हो गई मौत, एक ही दिन पहले हुए थे दाखिल

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में कोरोना अब फिर से डराने लगा है। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के साथ ही हर रोज कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो रही है। बलौदा बाजार जिले में तो कोविड अस्पताल के इंचार्ज डॉ शैलेन्द्र साहू की कोरोना से मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले ही डॉ शैलेन्द्र साहू को कोरोना पॉज़िटिव आने के चलते जिला अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां के वे खुद इंचार्ज थे। उन्हें हायर सेंटर ले जाया जाता इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। इससे स्वास्थ्य महकमे में शो का माहौल व्याप्त हो गया।

11 मरीज भर्ती हैं कोविड हॉस्पिटल में

बलौदा बाजार के कोविड हॉस्पिटल में आये दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की भर्ती हो रही है। वर्तमान में इस हॉस्पिटल में 11 कोरोना पीड़ितों का इलाज चल रहा हैं। वहीं प्रदेश की बात करें तो कल रायपुर और जांजगीर जिले में कोरोना के सर्वाधिक मरीज मिले हैं , वही कोरोना पीड़ित दो लोगो की मौत भी हुई है। कल रायपुर में 16 और जांजगीर में 17 नए मरीज मिले हैं। अभी प्रदेश में 3719 एक्टिव मरीज हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net