महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पुलिस ने 8 क्विंटल गांजा समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत 1 करोड़ 70 लाख रूपये बताई जा रही है।

इस मामले की पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है। मिली जानकारी के मुताबिक गोभी और गालु की सब्जियों के बोरियों में भरा था और आरोपी पिकअप वाहन और हुंडई वर्ना कार से ओड़िशा से नागपुर गांजा लेकर जा रहे थे। तभी एनएच-353 में टेमरी जांच नाका के पास पकड़े गए।
गांजा तस्करों की पहचान
आरोपियों का नाम संजय सामल, चिन्मय साहनी, जी शंकर और निलेश बैरागी ये सभी आरोपी ओड़िशा के सनगना जयचंद्रपुर, छन्दा मरसागई, मोचीसाही गंजाम और नागपुर फागड़े बालापुर के है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…