ब्रेकिंग: रायपुर में दो से अधिक कोरोना मरीज मिलने पर बनाया जाएगा माइक्रो कंटेनमेंट जोन, तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने प्रशासन अब फूंक फूंक कर कदम रख रही है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब जिला प्रशासन ने एक नया गाइडलाइन जारी किया है। शहर में अब किसी भी जगह दो से अधिक मरीज मिलने पर इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत कोरोना नियमों का पालन तो किया जाएगा, इसके साथ ही संक्रमण को देखते हुए सभी आवश्यक एतिहात बरतें जाएंगे। इसके लिए अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को एन. आर. साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

CMHO डॉ. मीरा बघेल ने कहा कि कोरोना रोकथाम के लिए यह कारगर सिद्ध होगा, माइक्रो कंटेनमेंट जोन होने से वहां लोग बाहर नहीं निकल पाएंगे। कोरोना संक्रमण एक दूसरे को फैला नहीं पाएंगा, उस दौरान वहां को लोगों का कोरोना टेस्ट कर दवा खिलाया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर