नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को भी दोनों सदनों में हंगामा हुआ। हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं टीएमसी सांसद शांतनु सेन को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
टीएमसी सांसद पर केंद्रीय मंत्री से अभद्रता करने का आरोप है। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने कथित जासूसी कांड पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसदों ने कथित तौर पर जासूसी मामले की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की। लोकसभा और राज्यसभा के कई कांग्रेस सदस्यों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस के कई अन्य सांसद इस मौके पर मौजूद थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…