बस्तर। छत्तीसगढ़ में छिपे गांव के बच्चों का टैलेंट सोशल मीडिया के जरिए तेजी से उभरने लगा है। प्रदेश के एक के बाद एक बच्चों का टैलेंट सामने आ रहा है।

इसी के तहत सोशल मीडिया पर इन दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक बेटे सहदेव का वीडिओ खूब वायरल हो रहा है। जिसमे सहदेव अपने खूबसूरत अंदाज में “बचपन का प्यार” गाना गाते नजर आया है। जिसकी चर्चा बॉलीवुड में भी हो रही है। सहदेव के गाने को सुन कर बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने इनवाइट भी किया है।
सहदेव के बाद अब छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे बच्चा हनी सिंह का गाना गाता नजर आ रहा है। बच्चा हूबहू हनी सिंह के गाने की कॉपी करता नजर आ रहा है। उसके साथ उसके दोस्त कुछ डब्बानुमा प्लास्टिक को बजाते हुए नजर आ रहे हैं।
बचपन का प्यार के बाद स्कूली बच्चे ने दिखाया #HoneySingh @asliyoyo के लव डोज़ सांग पर अपना टैलेंट, वीडियो हुआ वायरल@BastarDistrict @ProgressiveCg @UrbanCGOfficial @TeamCGTalents @Talenthouse_IND#Chhattisgarh #OneofTheBest #TribalBand #Bastar #talentland https://t.co/8K0jBIokzL pic.twitter.com/S2OhH8RHxf
— The Rural Press (@theruralpress) July 29, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर….