बेमेतरा। बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 माता भद्रकाली वार्ड के बीजेपी पार्षद घनश्याम ताम्रकार पर 2-3 दिन पहले कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। इस मामले में आज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में आज विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की कर रही है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी पार्षद घनश्याम ताम्रकार को कुछ लोगों ने अकेले में बुलाया और फिर गर्म तेल फेंक कर अटैक किया। जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर….