संसद में केंद्र सरकार ने दिया कोरोना वैक्सीन की बर्बादी पर जवाब, छत्तीसगढ़ समेत इस राज्य पर लगा था वेस्टेज का आरोप
संसद में केंद्र सरकार ने दिया कोरोना वैक्सीन की बर्बादी पर जवाब, छत्तीसगढ़ समेत इस राज्य पर लगा था वेस्टेज का आरोप

नेशनल डेस्क। देशभर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी है। इसी बीच कई ऐसे राज्य है जहां वैक्सीन वेस्ट किया गया है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा संसद में इस बात की जानकारी दी गई है।

केंद्र सरकार के मुताबिक 1 मई 2021 से 13 जुलाई तक देश में करीब ढाई लाख वैक्सीन की डोज़ खराब हुई हैं। जिन राज्यों में वैक्सीन खराब गई है, उसमें बिहार, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और मेघालय हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में सबसे ज्यादा 1.26 लाख डोज वेस्ट हुआ है, जबकि दिल्ली में 19 हज़ार, जम्मू-कश्मीर में 32 हजार, मणिपुर में 12 हजार, मेघालय में 3500, पंजाब में करीब 13 हजार, त्रिपुरा में 27 हजार और उत्तर प्रदेश में करीब 13 हजार वैक्सीन खराब हुई हैं।

सरकार द्वारा अभी तक सभी राज्यों को करीब 42 लाख एक्स्ट्रा वैक्सीन की डोज़ दी गई हैं। आपको बता दें कि देश में अभी तक वैक्सीन की कुल 45,07,06,257 डोज़ दी गई हैं। वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्य आगे चल रहे हैं।

राजस्थान में लगाए गए 2.46 लाख अतिरिक्त वैक्सीन

वैक्सीन की बर्बादी को लेकर कई बार राजनीतिक बयानबाजी भी हुई है, बता दें राजस्थान, छत्तीसगढ़ पर वैक्सीन वेस्टेज का आरोप लगाया गया था। ऐसे में जब केंद्र सरकार ने ये वैक्सीन वेस्टेज वाले राज्यों की जानकारी दे दी जिससे साफ हो गया की राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कोई वैक्सीन वेस्ट नहीं हुए है। बल्कि अतिरिक्त वैक्सीन लगाई गईं है।

बता दें राजस्थान में 13 जुलाई तक 2.46 लाख वैक्सीन डोज अतिरिक्त लगाई गईं है। जबकि छत्तीसगढ़ में 28,702 खुराक अतिरिक्त लगाई गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर.

Trusted by https://ethereumcode.net