रायपुर। राजधानी वासियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ परिवेश शीघ्र उपलब्ध करवाने सकारात्मक पहल करते हुए ब्लू टायलेट के पोस्टर का विमोचन महापौर एजाज ढेबर ने किया,अर्बन लान्ज (ब्लू टायलेट) के जनभागीदारी के माध्यम से निर्माण एवं विकास हेतु तैयार किया जा रहा हैं।


इस दौरान महापौर ढेबर ने बताया कि राजधानी में पहला अर्बन लान्ज (ब्लू टायलेट) पंडरी कपड़ा बाजार क्षेत्र में जनउपयोग हेतु अगले एक – दो माह में तैयार कर लिया जायेगा. साथ ही ब्लू टायलेट शहर के मुख्य बाजारों में शीघ्र उपयुक्त स्थानों को चिन्हित कर 8-10 स्थानों पर बनवाये जायेंगे।
यह भी पढ़ें :- मछली पकड़ना युवक को पड़ा भारी, जाल में फंसने से हुई मौत
कुछ इस तरह की होगी व्यवस्था
इसके रखरखाव करने हेतु भवनों में विभिन्न बैंकों के एटीएम लगवाये जायेंगे एवं एटीएम से प्राप्त होने वाली आय का व्यय व्यवहारिक आवश्यकता को ध्यान रखकर किया जायेगा, अर्बन लान्ज ( ब्लू टायलेट) में जेंट्स टायलेट, वाशरूम, लान्ज विश्राम हेतु टी. वी., सोफा इत्यादि लगवाया जाना, इंडक्शन, वाटर हीटर इत्यादि लगवाया जाना एटीएम लगवाये जाने सहित प्रस्तावित है
इसका उपयोग करने पर नागरिकों को बाजारों में कोई असुविधा न हो सके, बल्कि अच्छा स्वच्छ, स्वस्थ परिवेश सभी लोगों को प्राप्त हो सकेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…