नई दिल्ली। LPG Gas Cylinder Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में आग लगने के बाद रसोई गैस के दाम ने भी आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। यानी अगस्त महीने में आम आदमी को चौतरफा महंगाई की मार पड़ रही है। अगस्त महीने में LPG गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Gas Cylinder Price) में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से भी खाने-पीने का सामान महंगा हो सकता है।
घरेलू गैस के दाम
हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। यानी जुलाई महीने में गैसे सिलेंडर के दाम हैं वही अगस्त महीने में रहेंगे। 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले महीने वाली चलेंगी। जुलाई महीने में तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 25.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी हुई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…