डीजीपी ने शहीद और कोरोना संक्रमण से दिवगंत जवानों के आश्रितों को दिया अनुकम्पा नियुक्ति पत्र

रायपुर। DGP डीएम अवस्थी ने आज पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न घटनाओं में शहीद एवं कोरोना से दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इनमें से कई आश्रितों को बाल आरक्षक पद पर नियुक्ति दी गई है। नियुक्ति पत्र जारी करते हुए DGP ने कहा कि आप सभी पुलिस परिवार के सदस्य हैं। आपके परिजनों की मृत्यु के बाद आप हमारी जिम्मेदारी हैं।

नागरिकों की सुरक्षा पुलिस का प्रथम कर्तव्य

DGP डीएम अवस्थी ने इस मौके पर कहा कि नागरिकों की सुरक्षा पुलिस बल का प्रथम कर्तव्य है। उनकी सुरक्षा के लिये पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं। एक ओर हमारे जवान नक्सल इलाके में वीरतापूर्वक अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान भी पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी।

इस दौरान बताया गया कि कुछ अनुकंपा नियुक्ति के पात्र परिजनों ने ऊंचाई में छूट की मांग की, जिसे स्वीकार करते हुए उन्हें भी नौकरी दी गई। कार्यक्रम में एडीजी हिमांशु गुप्ता, एआईजी वायपी सिंह भी उपस्थित रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर