नई दिल्ली/मुंबई। सोने एवं चांदी की कीमतों में बुधवार को तेजी देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव में 123 रुपए प्रति 10 ग्राम व चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 766 रुपए की वृद्धि देखने को मिली।
इससे दिल्ली में चांदी की कीमत 66,926 रुपए प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में यानी मंगलवार को चांदी की कीमत 66,160 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी।
बाजार के जानकारों के अनुसार ”कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने के भाव में रिकवरी से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में 123 रुपए प्रति 10 ग्राम की वृद्धि देखने को मिली।”
वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम तेजी के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं चांदी की कीमत 25.71 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…