बीते 24 घंटे में संक्रमण के 41 हजार से अधिक मामले, 460 की मौत

नई दिल्ली। Corona Updates देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में COVID के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं जबकि, शुक्रवार को यह आंकड़ा 44 हजार के करीब था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 38,628 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान, 617 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, देश में अब तक लोगों को वैक्सीन की 50 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में 4,12,153 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है।संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है जबकि दैनिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट 2.21 फीसदी है, जो पिछले 12 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर