नीरज चोपड़ा का गोल्डन थ्रो... भारत को एथलेटिक्स में दिलाया अब तक का पहला गोल्ड, 87.58 मीटर थ्रो के साथ रहे टॉप पर
नीरज चोपड़ा का गोल्डन थ्रो... भारत को एथलेटिक्स में दिलाया अब तक का पहला गोल्ड, 87.58 मीटर थ्रो के साथ रहे टॉप पर

स्पोर्ट्स डेस्क। जेवलिन थ्रो में भारत के स्टार नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा दिया। टोक्यो ओलिंपिक में पहला गोल्ड मेडल नीरज चोपड़ा ने अपने नाम कर लिया है।

उन्होंने पहले अटैम्प्ट में 87.03 मीटर और दूसरे अटैम्प्ट में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका है। तीसरे अटैम्प्ट में उन्होंने 76.79 मीटर और चौथे अटैम्प्ट में फाउल थ्रो किया। वहीं चौथे और 5वें में फाउल और छठे अटैम्प्ट में 80 मीटर से ज्यादा थ्रो किया।

बता भारत का यह अब तक का सबसे सफल ओलिंपिक बन गया है। भारत ने इसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 7 मेडल जीते। 2012 लंदन ओलिंपिक में 6 मेडल जीते थे। इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने 2008 के ओलंपिक में भारत के लिए पहले व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाया था। बीजिंग ओलंपिक में पुरुषों की एयर राइफल स्पर्धा में जीत दर्ज की थी।

साथ ही आपको बता दें नीरज चोपड़ा का गोल्डन थ्रो के बाद बधाईयों के तांता लग गए है। वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नीरज को बधाई देते हुए उन्हें सरकारी नौकरी समेत 6 करोड़ देने की घोषण की है। साथ ही उन्होंने कहा की भारत के स्टार नीरज के स्वदेश लौटने पर उनके साथ में जश्न मनाएगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net