Ananya from America made 'Hareli Geet', CM Baghel
अमेरिका में रहने वाली विभाश्री साहू ने गीत लिखा है जिसे छत्तीसगढ़ की नन्ही गायिका अनन्या नाग ने हरेली पर्व पर एक गीत गाया है

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हरेली पर्व को सबसे ज्यादा खास माना जाता है। इस हरित त्यौहार की धूम पूरे प्रदेश में देखने मिल रही है। कहा जाता है कि प्रदेश में किसान सुख, समृद्धि और अच्छी फसल की कामना लिए इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इसी क्रम में अमेरिका में रहने वाली एक नन्ही गायिका अनन्या नाग ने हरेली पर्व पर एक गीत गाया है जो लोगों को काफी पसंद आया है। इस गीत की जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए दी।

Ananya from America made 'Hareli Geet', CM Baghel
अमेरिका में रहने वाली विभाश्री साहू ने गीत लिखा है जिसे छत्तीसगढ़ की नन्ही गायिका अनन्या नाग ने हरेली पर्व पर एक गीत गाया है

यह भी पढ़ें:- SSC JOB Notification: इस विभाग में पच्चीस हजार से अधिक पदों पर बम्पर भर्ती, पढ़ें कब है लास्ट डेट

सीएम ने लिखा की “अमेरिका में रहने वाली विभाश्री साहू और छत्तीसगढ़ की नन्हीं गायिका अनन्या नाग ने मिलकर हम सभी को हरेली पर बहुत सुंदर उपहार दिया है। विभाश्री के लिखे हरेली गीत को अनन्या ने अपने स्वर दिए हैं। इस गीत को सुनकर मैं आनंदित हूं। आप भी सुनें।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर